खरगोन 10 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 03 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।
नागेश्वर मंदिर के पास थाना बड़वाह निवासी आकाश पिता देवीसिंह कदम एवं सेय्यद गली बड़वाह निवासी जुन्ना ऊर्फ जुनैद पिता रफ्फा ऊर्फ रफीक को 06 माह की अवधि के लिए तथा ग्राम कुरावद थाना बलवाड़ा निवासी रामा ऊर्फ मयाराम पिता केशव को 03 माह की अवधि के लिए खरगोन, इंदौर, देवास, खण्डवा, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले की राजस्व सीमाओं से तत्काल बाहर चले जाने कहा गया है।