14 लाख रुपयों की लागत से बन रहे खेल मैदान को लेकर जन भागीदारी के सदस्यों ने निमार्ण कार्य को लेकर की जांच की मांग

बड़वाह शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में जनभागीदारी समिति के मद से 14 लाख रुपयों मे बनाया जा रहा क्रिकेट खेल मैदान के 11 लाख रुपयों मे समतलीकरण करने पर व निर्माण एजेंसी को 7 लाख रुपए का भुगतान दिए जाने के बाद और 4 लाख रुपए निर्माण एजेंसी को भुगतान करने के प्रस्ताव की मंजूरी देने पर मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने नाराजी जताते हुए मैदान में इतनी राशि का कार्य नहीं होने की बात कहते हुए अध्यक्ष जितेंद्र सुराना व सचिव महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.मंगला ठाकुर के समझ 4 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने को लेकर आपत्ति जताई है। सदस्यों ने पहले 11 लाख के हुए समतली करण के कार्य में 7 लाख रुपए के भुगतान कार्य का निरीक्षण करने की बात कही। मंगलवार को हुई बैठक के बाद ही शाम को ताबड़तोड़ मैदान पर जेसीबी की मदद से पिच के लिए गड्ढा खोदकर काम शुरु किया गया। व बुधवार को कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा को साथ लेकर मैदान का निरीक्षण किया। जहा देखने पर जितना काम जिम्मेदारों द्वारा जमीन पर बताया जा रहा है उतना कहीं भी दिखाई नहीं दिया।

इससे 14 लाख रुपए के बन रहे खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान को लेकर कॉलेज प्रशासन शंका के घेरे मे है।

समिति सदस्य रमेश विजयवर्गीय व राजेंद्र राठौर ने शनिवार को बताया कि जनभागीदारी की राशि बच्चो की फीस से जो फंड आता है उससे कॉलेज के विकास कार्यों में जनभागीदारी समिति खर्च करती है उसी में से यह कॉलेज का 14 लाख रुपयों का खेल मैदान बनाया जा रहा है।
जिसमें निर्माण एजेंसी pwd को 7 लाख रुपयों का भुगतान किया गया है। लेकिन उतनी राशि का यहां जमीन पर कार्य दिखाई नहीं दे रहा है।जिसको लेकर हमने जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.