खरगोन 30 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके क़ानुडे द्वारा सेगांव विकासखंड के बालिका छात्रावास तलकपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में दर्ज 100 बालिकाओं में से 95 बालिकाओ की उपस्थिति पाई गई। रेमिडियल टीचिंग कार्य चलता हुआ पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्राओं को एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी एवं ओएमआर शीट को कैसे भरते हैं उसकी जानकारी दी गई। शेष व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई।
इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी श्री क़ानुड़े एवं योग प्रभारी श्री मिर्जा द्वारा बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। स्कूल में हम होंगे कामयाब अंतर्गत गतिविधियां संचालित पाई गई। निरीक्षण के दौरान 50 बच्चों को ट्रेनर द्वारा सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी जा रही थी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशों के अनुसार हम होंगे कामयाब की जानकारी विस्तार से दी गई। साथ ही उन्होंने बालिकाओं के हित में संरक्षण, सुरक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्य एवं डायरेक्टर श्री गुप्ता एवं स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे।