बड़वाह बागेश्वर सरकार के दीवाने आए है जात पात की करो विदाई हम सब हिन्दु भाई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में सनातनी हिंदुओं की एक साथ एकत्रीकरण उप यात्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे नागेश्वर मंदिर परिसर से सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा संत समुदाय के महामंडलेश्वर 1008श्री श्री रामसेवक दास शास्त्री महामंडलेश्वर 1008श्री श्री श्याम चैतन्यपूरी महाराज महामंडलेश्वर 1008श्री श्री गोपाल चैतन्य महाराज महंत नारायणदास महाराज महांत सुरेन्द्रगिरि महाराज महंत रामेश्वररानंद महाराज महंत परमेश्वरदास हीरा बाबा महाराज महंत सुरेंद्र भारती महांत विजयदास महाराज महांत हनुमानदास महाराज के मार्गदर्शन में भगवान श्रीराम दरबार का चित्र बग्गी में विराजितकर उनका पूजन अर्चन के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ राष्ट्रगान के बाद यात्रा का शुभारंभ हुआ।यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा यात्रा की व्यवस्था संभाली गैब्थी।
*पदयात्रा में दिखा सामाजिक समरसता का भाव*
ललिता दीदी पंडित विवेक दुबे ने बताया कि सनात हिंदु एकता पदयात्रा न केवल कहने के लिए है बल्कि यह दिखाई भी दे रहा है। नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रहे हैं।जब भी सन्यासी, धर्मात्मा ने यात्रा की तब उसके दूरगामी परिणाम सामने आए।यह यात्रा देश में एक बड़ा परिवर्तन लाएगी, देश में सनातन की अलख जगाने के लिए जिस तरह से आदिगुरू शंकराचार्य ने यात्राएं कीं, स्वामी विवेकानंद ने कीं, उसी तरह महाराज कर रहे हैं। हम सबका नैतिक दायित्व है कि उनकी इस यात्रा से जुड़ें।
*सभी भेदभावों को मिटाकर एकजुट हो जाएं।*
महंत नारायण दास जी महाराज ने कहा कि सभी भेदभावों को मिटाकर एकजुट हो जाए।शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि यह हम सबका परम सौभाग्य है कि सनातनियों को जगाने के लिए महाराज ने जो संकल्प लिया है, हम भी उस यज्ञ की एक आहूति बन रहे हैं।
*पदयात्रा में हजारों का सैलाब, जाने-माने संतों सहित नेताओं का साथ*
पदयात्रा के दौरान निमाड़ के जाने माने संतो सहित नेताओं के अलावा सामाजिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित महिलाओं युवावर्गो का जन सैलाब पद यात्रा में देखने को मिला।इसके साथ ही नगर हिन्दू संगठन अनिल राय मित्र मंडल व्यापारी एसोशिएशन श्री गौड स्वर्णकार समाज सर्व ब्राह्मण समाज सहित अन्य संगठनों के अलावा घरों दुकानों सड़कों के किनारे खड़े जनमानस द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा की आगवानी की।यात्रा एमजी रोड झंडा चौक मैन चौराहा नर्मदा रोड होते हुए शासकीय महाविद्यालय प्रांगण पहुंची।जहा पर संत समुदाय के उद्बोधन के पश्चात यात्रा का समापन हुआ।