24 दिसंबर को मनाया जाएगा बड़े दादाजी का जन्मोत्सव

खुश्बुदार फुलों से सजा श्रीदादाजी धाम

उसके पहले आठ दिवसीय कथा शुरु, निकली कलश यात्रा

बड़वाह

श्री श्री 1008 श्रीदादाजी धुनीवाले (बड़े दादाजी) महाराज का जन्मोत्सव 24 दिसंबर को नावघाटखेडी स्थित श्रीदादाजी धाम में मनाया जाएगा। इसके पहले हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया जाएगा। शनिवार से शुरु हुई ब्रम्हाण पुराण कथा के पहले श्री श्री 1008 दादाजी धाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें धाम में अन्य शहरों से आई महिला भक्तों के साथ ही बढ़ी संख्या में स्थानीय महिला भक्त सर पर कलश उठाकर झुमते थिरकते नर्मदा तट पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद धाम के गादीपति श्री छोटे सरकार ने भक्तों के साथ मां नर्मदा का पूजन किया। पूजन पश्चात यात्रा वापस दादाजी धाम पहुंची। जहां बड़े दादाजी एवं छोटे दादाजी की पूजा अर्चना के बाद श्री 108 मलूक पीठेश्वर जगतगुरु राजेंद्रदास जी महाराज के कृपा पात्र श्री दीनबंधु दास जी द्वारा कथा का वाचन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दादाजी भक्तों ने कथा का श्रवण किया। धाम के बालकिशन बबूटा ने बताया कि 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सूबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 एवं 24 दिसंबर को श्री केशवानंदजी महाराज (बड़े दादाजी) का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन का यह 92वां वर्ष हैं। श्रीदादाजी धुनीवाले महाराजजी के ख्याति देश के साथ विदेशों में फैली हुई हैं। इसके चलते नावघाटखेड़ी में आयोजित होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कई अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसके लिए अब से ही श्रद्धालुओं का आना भी शुरु हो गया हैं। जन्मोत्सव के चलते धाम को विशेष तौर पर खुश्बुदार फुलों से साज-सज्जा के साथ ही आकर्षक लाईटिंग भी लगाई गई हैं।