अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

अधिकारी नियमित रूप से करेंगे अस्पतालों का निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी हर गतिविधि पर नजर

        खरगोन जिले के शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 29 अगस्त को गुगल मीट के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. एमएस सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान उपस्थित थे।

        बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अस्पतालों के सीसीटीवी कैमरे 24 घण्टे चालू रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उसकी रिकॉर्डिंग की उपलब्ध होना चाहिए। अस्पताल के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। सभी अस्पताल के बाउंड्रीवाल होना चाहिए, यदि यह नहीं है तो तार की फेंसिंग कर बाउंड्रीवाल बना दी जाए। अस्पताल के गेट आवश्यकता के अनुसार खुले रहना चाहिए। जब जरूरत न हो तो गेट को बंद कर दिया जाए। रात्रि के समय केवल एक गेट से ही आना जाना होना चाहिए। अस्पताल में मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट ही रहना चाहिए। अस्पताल परिसर में तैनात ऑउटसोर्स कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड को अपना आईकार्ड लगाकर आना होगा। सुरक्षा गार्ड को मरीजों एवं उनके परिजनों से किये जाने वाले व्यवहार एवं सुरक्षा को लेकर थाने में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए। ऑउटसोर्स कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी को नियमित रूप से अपने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

        बैठक में बताया गया कि सभी अस्पतालों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों का एक रोस्टर भी तैयार किया जा रहा है। शासकीय अस्पतालों की तरह ही प्रायवेट अस्पतालों में भी सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए। इसके लिए प्रायवेट अस्पतालों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल परिसर के नोटिस बोर्ड पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे होना चाहिए, जिससे जरूरत के समय तत्काल संपर्क किया जा सके।