बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की दिलाई शपथ।

बड़वाह मां ॐ नर्मदा मूक बधीर ,मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय सुराना नगर बड़वाह शासन के आदेशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के पांचवे दिन शुक्रवार को बाल विवाह निषेध अभियान और इन कानूनों के उल्लंघन के कानूनी परिणामो पर सत्र व युवाओं के साथ जेंडर आधारित संवाद विषय पर बच्चो ओर शिक्षकों को को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें बच्चो को बताया कि हमारे आसपास रिश्तेदारों में बाल विवाह यदि होता है तो उसकी सूचना हमे सरकार को देना है बाल विवाह कानूनी अपराध है इसे रोकना अनिवार्य है मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण ओर लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।जिसमें मुख्य अतिथि B. E.O कार्यालय से D.S पीपलोद , एवं B.R.C कार्यालय से B.A.C कनासे , जनशिक्षक चंद्रपाल सिंह कुशवाह , सामाजिक न्याय विभाग से नोडल अधिकारी कमलेश बिरला उपस्थित थे।
जिनके द्वारा बच्चो को शपथ दिलाई गई और बच्चो को सांकेतिक भाषा में इंटर पीटर शिक्षक पराग कदम के द्वारा समझाया गया। जिसमें संस्था के संचालक संजय कदम,विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय स्टॉप श्री मति इंद्रा जोशी , श्री मति पिंकी सोलंकी , कु खुशी चौधरी, कु उर्मिला गाडगे , कु खुशबू वानखेड़े , दीपमाला मालवीय , सरदार मेहता , दिलीप कदम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.