बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने का मामला
खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनावद के 11 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इन शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने बताया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए नियुक्त विभागीय ओआईसी द्वारा 25 नवंबर 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सनावद का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षक ओंकारलाल मुकाती, श्रीमती प्रगति सावनेर, श्रीमती रजनी सुल्या, श्रीमती लता गुप्ता, श्री शिशिर देसाई, श्रीमती जयंती वास्कले, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती अनिता सोलंकी, श्रीमती माया मण्डलोई, श्रीमती संगीता देसाई, पीटीआई श्री राधेश्याम कुमरावत एवं प्राथमिक शिक्षक विज्ञान श्री राजेश पंवार बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित है। जबकि इन शिक्षकों को पूर्व से ही सूचित किया गया था कि 25 से 26 नवंबर तक राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण अंतर्गत अधिकारियों का भ्रमण होना है। इसके बाद भी इन शिक्षकों का शाला से अनुपस्थित रहना अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही दर्शाता है। जिसके कारण इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।