विकासखंडीय चार्ट एवं मॉडल प्रदर्शनी सम्पन्न हुई

बड़वाह राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी बड़वाह विकासखंड में सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह के कैंपस में संपन्न हुई। प्रदर्शनी के नोडल बीईओ डी एस पिपलौदे एवं बीआरसी मेवाराम बर्मन ने बताया कि प्रदर्शनी कक्षा 9 से 12 एवं कक्षा 6 से 8 दो स्तरों में आयोजित की गई थी।

30 मॉडल बच्चो द्वारा तैयार किए गए थे।

पहले स्तर में 5 मॉडल एवं दूसरे स्तर में 30 मॉडल बच्चो द्वारा तैयार किए गए थे। दोनों स्तरों में निर्णायकों की विकासखंड की टीम तैयार की गई थी, उच्च माध्यमिक स्तर में हंसा कानूड़े, शोभाराम बर्डे, द्वारका प्रसाद वर्मा एवं माध्यमिक स्तर में ने निर्णय दिए।उच्च माध्यमिक स्तर में सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह प्रथम, हॉयर सेकेंडरी बांगडरदा द्वितीय, हाई स्कूल बड़ूद तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर सी एम राइज शासकीय कन्या माध्यमिक शाला प्रथम, शासकीय बालक माध्यमिक शाला द्वितीय, शासकीय माध्यमिक शाला बांगरदा तृतीय स्थान पर रही। बी ए सी सुनील भालेकर ने बताया कि बच्चो ने चार्ट एवं मॉडल के रूप में विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया, प्रदर्शनी के दौरान भुवनेश पाराशर, ओमप्रकाश बिल्लौरे, डी एस चौहान, राकेश शर्मा, के एल भावरे, चंद्रपाल कुशवाह ने विशेष सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.