बड़वाह तहसील कार्यालय, में पदस्थ ओ.पी.बिल्लोरे, प्रवीण श्रीमाली,(सहायक ग्रेड-2 ) तथा दिनेश शर्मा,(सहायक ग्रेड-3)दिनाँक 30 सितम्बर,23 को सायंकाल अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवा निर्वत होने से तहसील स्टॉफ द्वारा उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रदीप सोनी,अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व)शिवराम कनासे,तहसीलदार, विजपालसिह चौहान,राजेश मुजमेर,नायब तहसीलदार, द्वारा तीनो कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल,माल्यार्पण पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया,तथा तीनो कर्मचारियों के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई । तीनो कर्मचारियों ने अपने कार्य के दौरान संस्मरण सुनाए ।
श्रीमाली ने कहा कि- मुझे मेरे कार्यकाल के दौरान नगर के पत्रकार बन्धुओ,
जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों का अच्छा सहयोग मिला । में अपना आगे का जीवन स्वच्छता पर्यावरण,समाज सेवा,तथा गीत संगीत में बिताऊँगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रभु चौहान व आभार पंकज पुजारी ने माना ।
इस अवसर पर जे.पी.शर्मा, एम.एस.देवड़े,धर्मेंद्र भटोरे, विजय पँवार, संजय प्रजापति,क़ादिर पठान, कमकेश केशरे,अमित कोचले,रितेश राठौर,मुकेश वर्मा,रमेश,वैशाली,ज्योति,
श्वेता,प्रेमलता,आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।