ओखला के समीप कनाड नदी में पानी के तेज बहाव मे बहे 18 वर्षीय युवक का तीसरे दिन क़रीब 10 किमी दूर मिला शव

बड़वाह ब्लाक के काटकूट पुलिस चौकी के कनाड नदी में रविवार शाम को इंदौर से गणेश प्रतिमा विर्सजन करने आया 18 वर्षीय युवक शुभम पाल अपने तीन दोस्तो के साथ नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव मे डूबने लगे मौके पर मौजूद ग्रामीण और साथियों ने तीन युवकों को बचा लिया। लेकिन शुभम का कोई सुराग नही लगा।नदी मे पानी के तेज बहाव के चलते शुभम का शव तीसरे दिन मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर ग्राम तरानिया के समीप नदी मे मिला है।काटकूट चौकी प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि नदी मे मृतक के शव दिखाई देने की सूचना पर तुरंत पुलिस व SDERF की टीम मौके पर पहुंची। व शव को बाहर निकाल कर रात मे पीएम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसका बुधवार को पीएम होगा।