निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न विक्रेताओं के बीज की जांच

इन्दौर : रविवार, दिसम्बर 1, 2024,

कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा गठित बीज निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न बीज विक्रेताओं के यहां निरीक्षण करते हुए बीज की जांच की गई।

      उप संचालक उद्यान जिला इन्दौर श्री डी.एस. चौहान ने बताया कि दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  मेसर्स श्री बालाजी सीड्स एंड पेस्टीसाईड, जैन सीड्स कार्पोरेशन, बाकलीवाल एग्रो, श्री ढेडर्स, श्रीराम कृषि सेवा केन्द्र, श्री जैन बीज भण्डार, श्री लक्ष्मी सीड्स इण्डिया प्रा.लि., गुरूकृपा एग्रो एजेंसी, श्री सच्चिदानंद कृषि सेवा केन्द्र एवं अनुश्री एग्रो का बीज निरीक्षण दल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स एक्सन हाईवेज प्रा. लिमिटेड कम्पनी का बीज विक्रय करना नहीं पाया गया। श्री चौहान ने बताया कि जिले के समस्त  बीज विक्रेताओं को सूचित किया गया कि मेसर्स एक्सन हाईवेज प्रा.लिमिटेड कम्पनी को जिला प्रशासन द्वारा बीज विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया गया है। अतः किसी भी विक्रेता द्वारा बीज विक्रय किये जाने पर बीज अधिनियम 1966 तथा बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 की धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।