कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया

     खरगोन जिले के नवागत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 14 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री शर्मा वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कलेक्टर श्री शर्मा इसके पूर्व अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश,भोपाल तथा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल तथा पदेन अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग एवं आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर कार्यरत रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव तैयार को लेकर औपचारिक चर्चा की और कहा कि जिले मे पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने सभी आवश्यक तैयारी की जाए।