विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 30 सितंबर को बड़वाह मे

बड़वाह एथेना ट्रेडविंड्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर मप्र की निगमित संस्था के डायरेक्टर युवा उद्योगपति विशाल पाठक के द्वारा बड़वाह ब्लाक की प्राथमिक ई.जी.एस.पाठशाला टॉवरबैडी शास०मा०विद्या०चारणपुरा शास०प्राथमिक विद्या०कमांक.3 बडवाह में करीब 50 लाख रुपए की लागत से तीनों विधालयों का जीर्णोदार कराने का संकल्प पूर्ण होने पर शुक्रवार को पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे विधायक सचिन बिरला नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियो,भाजपा पदाधिकारियों ने नगर पालिका सभा कक्ष में मुलाकात की।

विधानसभा अध्यक्ष 30 सितम्बर को बड़वाह आएँगे

कृष्णमुरारी मोघे ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष 30 सितम्बर को बड़वाह आएँगे।वे यहाँ युवा समाजसेवी व उद्योगपति विशाल पाठक के सहयोग से नवीनीकरण की गई शासकीय शाला का उदघाटन करेंगे।आयोजन सोमवार सुबह 11 बजे तहसील परिसर स्थित नपा परिसर में होगा।इसे लेकर समस्त तैयारियों को पूर्ण करना होगा।समय का विशेष ध्यान रखना है।मोघे ने समाजसेवी विशाल पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा की वे उस वृक्ष की तरह है,जो आज सफलता के नई उंचाई छू रहे है।लेकिन जड़ो से जुड़े हुए है।इंदौर में रहते हुए भी अपने पैतृक स्थान मूल निवास स्थान सिरलाय जो बड़वाह में ही आता है।उसे नही भूले है।उन्होंने अपने पिता अशोक पाठक से प्रेरित होकर अभी तक एक शासकीय शालाओं का जीर्णोद्धार किया है।

दो शासकीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे

समाजसेवी विशाल पाठक ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष को आगामी कार्यक्रम में भी सम्मिलित होना है।उसके पूर्व उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा टावर बेड़ी की विद्यालय का लोकार्पण किया था।इस बार विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा दो विद्यालय का लोकार्पण करने आयेगे।इस दौरान,जिला भाजपा महामंत्री माहिम ठाकुर,मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग,पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,नरहरि दांगी,सुरेन्द्र पंड्या, पार्षद रोहित चौरसिया,विजय सोनी मदन मोहन सोनी विजय महाजन,साबिर खान, रूप सिंग रावत, व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

स्मार्ट क्लास व खेल सामग्री सुविधाओं से पूर्ण हो चुकी है|

संस्था डायरेक्टर विशाल पाठक ने बताया कि जीर्णोद्धार के दौरान प्राथमिक ई.जी.एस.पाठशाला टॉवरबैडी शास०मा०विद्या०चारणपुरा शास०प्राथमिक विद्या०कमांक.3 बडवाहका बाहरी व आंतरिक संरचना को बेहतर बनाने के साथ.साथ विद्युतीकरण स्मार्ट क्लास व खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी गई है।कमरो की मरम्मत पखे बिजली फिटिंग रंग रोगन फर्नीचर बगीचा किचन शेड आरो फिटर मशीन तक उपलब्ध कराई गई है|