

बड़वाह आज नर्मदा जयंती के दिन नवागत कलेक्टर श्रीमति भव्या मित्तल ने बड़वाह जनपद क्षेत्र का प्रथम दौरा किया।
अपने प्रथम आगमन पर नर्मदा जयंती महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही उन्होंने बेड़ियां की मिर्च मंडी, बड़वाह के दोनों औद्योगिक क्षेत्र,नए एसडीएम कार्यालय तथा नए तहसील परिसर का निरीक्षण किया।
खरगोन जिला कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करते ही जिस तरह कलेक्टर भव्या मित्तल ने बड़वाह जनपद क्षेत्र का सघन दौरा किया वो उनकी कुशल कार्यक्षमता के साथ उनकी इस क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की क्षमता को प्रदर्शित करता है।
बड़वाह में औद्योगिक क्षेत्र को ओर विकसित कर लाएंगे बड़े उद्योग
कलेक्टर भव्या मित्तल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज मैने बड़वाह के दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हमारा प्रयास होगा कि यहां के औद्योगिक क्षेत्र को ओर विकसित कर प्रदेश में होने वाली ग्लोबल सम्मिट के बाद कुछ बड़े नए उद्योगों को ला सके।
बेड़ियां मंडी के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी
कलेक्टर ने कहा कि आज मैने बेड़ियां मिर्च मंडी का निरीक्षण किया। यह एशिया की सुप्रसिद्ध मिर्च मंडी है जो बड़वाह ब्लाक में आती है। मंडी बोर्ड ओर शासन द्वारा मंडी के लिए अनेक नए प्रोजेक्ट आए हुए हैं हमारा प्रयास रहेगा कि हम बेड़ियां मंडी में हर वो सुविधा उपलब्ध कराए जो उसकी प्रतिष्ठा को ओर बढ़ा सके।
एसडीएम कार्यालय ओर तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि आज मैने नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय ओर तहसील परिसर का भी निरीक्षण किया है। एसडीएम कार्यालय ओर तहसील परिसर एक दूसरे के विपरीत दिशा में है जिससे कुछ दिक्कतें आएगी। लेकिन हमारा प्रयास होगा कि इस समस्या का कुछ निराकरण करवा सके।
कुल मिलाकर नवागत कलेक्टर भव्या मित्तल का प्रथम आगमन पूरे बड़वाह क्षेत्र के विकास में सहायक बनेगा ऐसी संभावना है।
इस पूरे दौरे में एसडीएम प्रताप ,कुमार अगास्या तहसीलदार शिवराम कनासे,नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के साथ समस्त प्रशासनिक अमला रहा।