होटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 25 सिलेंडर जब्त

खरगोन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को बड़वाह एवं कसरावद में छापामार कार्यवाही कर 15 होटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 25 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 53 हजार 950 रुपये हैं।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस जमरे ने बताया कि 24 अक्टूबर को बड़वाह में मा रेवा भोजनालय, अजय टी स्टॉल, गगनदीप होटल, श्याम एवरफ्रेश, निमाड़ होटल, मनपसंद अंडा सेंटर से 01-01 गैस सिलेंडर, रेड चिली चाइनिस, गुर्जर ढाबा, जयंती रेस्टारेंट, अग्रवाल भोजनालय से 02-02 एवं सपना रेस्टारेंट एवं यारा टी होटल बड़वाह से 03-03 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर के दुरूपयोग की शिकायत मिलने पर कसरावद एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा एवं मण्डलेश्वर एसडीओपी के निर्देश पर पुलिस एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कसरावद में निरीक्षण के दौरान मामा टी स्टाल से 03 नग, हरी इच्छा होटल से 01 नग तथा एलिना भंडार से 01 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया है।
घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम अधिनियम एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यवाही में तहसीलदार श्री कनासे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह चौहान, श्री अमिताभ शुक्ला एवं पुलिस उपनिरीक्षक शामिल थे