श्रीराम जन्मोत्सव पर केवटों का सम्मान किया

बड़वाह : — श्रीराम नवमी पर बुधवार दोपहर को बड़वाह के नर्मदा तट स्थित नावघाट खेड़ी के श्रीराम मंदिर में कांग्रेस सेवादल द्वारा भगवान का जन्मोत्सव मनाया और यहां के रहवासी केवटों का शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया।
प्रभु श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण और सीता माता को चौदह वर्ष के वनवास के दौरान विभिन्न नदियों की धारा से पार उतारने का सौभाग्य केवट समाज को ही मिला और भगवान राम ने उन्हें अपना मित्र निरूपित किया था। मान्यता है कि अपने वनवास के दौरान प्रभु नर्मदा परिक्षेत्र में भी आए थे।
सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महामंत्री अनिल कानूनगो, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य अहिल्या भालेराव, पूर्व पीसीसी सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा आदि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गंगा, गोदावरी और नर्मदा मैया सहित देश की पवित्र नदियों के तट क्षेत्र में निवास करने वाले केवट और नाविक समाज को भगवान श्री रामचंद्र जी की विशेष कृपा का सौभाग्य प्राप्त है, इसलिए कांग्रेस परिवार प्रभु के जन्मोत्सव पर प्रभु के मित्रों का अभिनंदन करने आया है।नावघाट खेड़ी के वरिष्ठ समाज सेवी रामाजी जी केवट, देवेश ठाकुर, पवन सिसोदिया ने इस पहल की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
ताराचंद केवट, लक्ष्मण केवट, मदन केवट, पंकज केवट, कन्नू केवट, किशन केवट, राजू केवट, अंतिम केवट, प्रदीप केवट और गोताखोर दल के राजू केवट आदि को शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि नर्मदा की तेज धार में बहने और डूबने वालों को बचाने में यहां के केवट और गोताखोर दल का विशेष सहयोग रहता है। शासन प्रशासन और सरकार से नर्मदा तट और नहर क्षेत्र में सेवा और सहयोग करने वाले केवट और गोताखोरों को शासकीय सेवक के रूप में सहायता देने और वेतन पर शासकीय नियुक्ति देने की मांग की गई।