बड़वाह देवउठनी एकादशी पर श्री श्याम जन्मोत्सव श्री श्याम मंदिर ग्राम माचलपुर धाम द्वारा मंगलवार को श्याम प्रेमी भक्तो के द्वारा सुबह 9 बजे हजारों श्रद्धालुओं द्वारा हाथों में ध्वज पताका लेकर करीब साढ़े तीन किमी की पैदल यात्रा निकाली गई।यात्रा में पहली बार महेश्वर मंडलेश्वर के श्री काशी विश्वनाथ सरकार के आभूषणों के दर्शन करने का सौभाग्य श्याम भक्तों को मिला।
ध्वजा की पूजा-अर्चना की
खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह मंदिर में
सुबह 6 बजे 8 बजे तक हवन पूजन के पश्चात खाटू श्याम बाबा का भव्य शृंगार दर्शन 8 बजे वैदिक मंत्रोच्चार पूजन विधि से अर्चना की।उसके पश्चात निशान शोभायात्रा में खाटू श्यामजी बाबा के रंग बिरंगी ध्वज भव्य झांकी आकर्षण ध्वज, डीजे, झांकी बग्गी घुड़सवार ऊंट ढोल ताशे भजन मंडली तोपअखाड़ा भव्य आतिशबाजी का केंद्र रही।झांकी को फूल मालाओं से सजाया गया था। रंग-बिरंगे परिधान में श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर चल रहे थे।
हारे के सहारा खाटू श्याम हमारा
स्थापना दिवस पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हाथों में खाटू श्याम का रंग बिरंगे झंडा लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली।इस दौरान श्रद्धालु डीजे पर बज रहे हारे के सहारा खाटू श्याम हमारा, खाटू नरेश की जयकारे व श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। इससे पूरा गांव श्याम की भक्ति रंग में डूब गया।