बड़वाह वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष माह अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इस वैश्विक आयोजन का मूल उद्ेश्य स्तनपान को बढ़ावा देना है, जिससे कि शिशुओं को सही पोषण मिल सके और उनका स्वास्थ्य एवं बौद्धिक क्षमता बेहतर हो सके। निःसंदेह सफल स्तनपान, बच्चे में सकारात्मक वजन वृद्धि एवं स्वस्थ्य विकास का एक प्रभावी तरीका है। महिला बाल विकास अधिकारी अनिल जैन सुपरवाइजर ममता राठौर के निर्देशन में आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक -10 और 9 ने स्तनपान दिवस मनाया एवं टीकाकरण भी कराया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री मति भागु वर्मा, देवबाला शर्मा ने धात्री माताओं को स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में बताया
स्वास्थ विभाग से L.HV लक्ष्मी अरोरा, AN.M साधना जोशी ने बताया की नवजात बच्चे के लिए मां का दूध सबसे उत्तम आहार है। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है जन्म के एक घंटे के भीतर मां के पीले गाढ़े दूध में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। यह दूध बच्चों में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। कार्यक्रम मे आशाकार्यकर्ता अलका मालवी साबित्री सितोले और जन प्रतिनिधी गर्भवती,धात्री माताए व वार्ड की अन्य महिलाये उपस्थित थी।