तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के विरोध मे दिया ज्ञापन

बड़वाह तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में पशु चर्ची और मछली तेल की मिलावट से निर्मित घी का उपयोग होने की जानकारी मिलने पर पूरे देश के हिन्दुओं में आक्रोश है।शहर में भी इस घटना के विरोध अखिल भारतीय संत समिति संरक्षक जगद्‌गुरु रामराजेश्वराचार्य (माऊली सरकार) के नेतृत्व में कीर्तन करते हुए व सनातन धर्म संबंधी नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन का वाचन नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया।इस मौके पर विधायक सचिन बिरला राजेश जयसवाल अनिल राय मदनमोहन सोनी विजय सोनी समीर माहूले सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist