विमलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में श्री जिन कुशल दादा वाड़ी का मनाया 23 वा प्रतिष्ठा उत्सव,किया ध्वजा रोहण

बड़वाह

मध्यप्रदेश के बड़वाह स्थित श्री विमलनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर स्थित श्री जिन कुशल दादा वाड़ी का 23 वा प्रतिष्ठा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण किया गया।
व पुजारी पंडित कमल व्यास द्वारा गुरुदेव का अभिषेक पूजन कर श्रंगार किया गया।
पश्चात समाज जनों द्वारा आरती की गई। व गुरुदेव को वंदन कर स्वामी वात्स्लय किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद दस्सानी,विजय बाफना, ख्रत्तर गच्छ महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदू बाफना,अनिता बाफना, कैलाश बाफना,प्रकाश बाफना,प्रसून दस्सानी, जिन कुशल भक्ति मंडल, हर्मेष कर्नावत,अतुल बाफना,आदि भक्त जन उपस्थित रहे।